वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर माले की बैठक
नवगछिया, निज संवाददाता। इंडिया (महागठबंधन) के आह्वान पर आयोजित वोटर अधिकार यात्रा को भागलपुर और

इंडिया (महागठबंधन) के आह्वान पर आयोजित वोटर अधिकार यात्रा को भागलपुर और नवगछिया में सफल बनाने को लेकर नवगछिया प्रखंड के प्रमुख माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल कराने पर जोर दिया गया। भाकपा माले के नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने कहा है कि वोटर अधिकार यात्रा महज यात्रा नहीं है, यह बिहार में चुनाव आयोग को आगे कर भाजपा-जदयू सरकार द्वारा वोटों की चोरी करके, लाखों-लाख वोटरों को वोट के अधिकार से वंचित कर दिए जाने की साजिश के खिलाफ, भाजपा-जदयू सरकार को बिहार की सत्ता से उखाड़ फेंकने के जनांदोलनों का शंखनाद है।
बैठक में प्रखंड कमेटी सदस्य रवि मिश्र, गुरुदेव सिंह, वकील मंडल, राधेश्याम रजक, जयप्रकाश शर्मा सहित दर्जनों नेता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




