Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVoter Rights Journey Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav to Lead in SultanGanj
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान  (दो खबर)

वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान  (दो खबर)

संक्षेप: सुल्तानगंज, निज संवाददाता। आगामी 22 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन

Wed, 20 Aug 2025 03:27 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

आगामी 22 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम शीर्ष नेताओ का सुल्तानगंज में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में कई गांव में जाकर आमलोगों से मिलकर इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर आमलोगों से वार्ता कर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में आम जनता के पास सबसे बड़ा अधिकार है, वोट का अधिकार। आज वोट चोरी के जरिये बुनियादी अधिकार को छीना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का वोट अधिकार को लेकर बैठक वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी, सुल्तानगंज में 11 बजे कांग्रेसजनों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। जिसको लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।