
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जनसंपर्क अभियान (दो खबर)
संक्षेप: सुल्तानगंज, निज संवाददाता। आगामी 22 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन
आगामी 22 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम शीर्ष नेताओ का सुल्तानगंज में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में कई गांव में जाकर आमलोगों से मिलकर इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर आमलोगों से वार्ता कर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में आम जनता के पास सबसे बड़ा अधिकार है, वोट का अधिकार। आज वोट चोरी के जरिये बुनियादी अधिकार को छीना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का वोट अधिकार को लेकर बैठक वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी, सुल्तानगंज में 11 बजे कांग्रेसजनों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।

इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। जिसको लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




