भागलपुर : वोटर आईकार्ड में गड़बड़ी को लेकर लोगों ने किया हंगामा
भागलपुर में वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी के चलते लोगों को नोटिस मिल रहे हैं। लोग सरकारी दफ्तरों में शिकायत करने जा रहे हैं और बीएलओ के पास भेजे जाने पर हंगामा कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि उनकी परेशानी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 16 Sep 2025 12:34 PM

भागलपुर। वोटर आईडी कार्ड में गड़बड़ी होने पर लोगों को नोटिस जा रहा है। अब लोग इस नोटिस को लेकर सरकारी दफ्तरों की खाक छान रहे हैं। कई लोग एडीएम कार्यालय पहुंचे हैं। यहां से उन्हें बीएलओ के पास भेजा जा रहा है। इससे खफा हुए लोगों ने हंगामा कर दिया है। इसमें अधिकतर महिलाएं हैं। इन महिलाओं का कहना है कि हम सरकारी दरवाजे पर क्यों दौड़ते रहें। जबकि गलती बीएलओ के स्तर पर हुई है। मामला गंभीर देख एडीएम ऑफिस के गेट के पास सिपाही को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




