
पूर्णिया : दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में चली गोली, एक घायल
संक्षेप: पूर्णिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान एक फल विक्रेता सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी वार्ड पार्षद और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया गया है। घटना सुबह दस बजे खुश्कीबाग ओवर ब्रिज...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में हुई गोलीबारी में एक फल विक्रेता घायल हो गया। गोली फल विक्रेता के पैर में लगी है, जिसका इलाज जीरएमसीएच में चल रहा है। गोलीबारी का आरोप एक वार्ड पार्षद एवं उसके समर्थकों पर लग रहा है। घटना सदर थाना के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के समीप सब्जी गद्दी में सोमवार सुबह करीब दस बजे की है। हालांकि मामले को लेकर किसी ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जिससे घटना को लेकर कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पा रहा है। वैसे घायल युवक के पक्ष के लोग गोलीबारी का आरोप नगर निगम के एक वार्ड पार्षद एवं उनके समर्थकों पर लगा रहे हैं।
उनका आरोप है कि सब्जी गद्दी को लेकर वार्ड पार्षद की ओर से रंगदारी की मांग की जा रही है। जिसको लेकर पंचायत भी हुई है। सोमवार सुबह अचानक वार्ड पार्षद अपने भाईयों एवं सगे- संबंधियों के साथ गद्दी पर आ धमके और गोली चलाने लगे। जिसमें दो गोली वहां मौजूद केला विक्रेता सूरज कुमार के पैर में लगी है। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। परन्तु ऐन मौके पर सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर, सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने सदल- बल पहुंच स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने स्थल पर से एक खोखा बरामद किया है। -बोले अधिकारी : -प्रारंभिक जांच के मुताबिक खराब बैंगन को लेकर लोकल किसान एवं गद्दी संचालकों के बीच पहले विवाद हुआ था। जिसे सुलझा लिया गया था। परन्तु सोमवार को अचानक विवाद फिर से गहरा गया। जिसमें दो राउंड गोली चली है। पुलिस ने स्थल से एक खोखा बरामद कर लिया है। एक युवक घायल है, जिसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। ज्योति शंकर, एसडीपीओ वन, पूर्णिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




