टीएमबीयू बनी रही पुलिस छावनी, छात्र राजद के चार पकड़ाए
फोटो है : अब तक हिरासत में लिए गए हैं छह छात्र नेता पुलिस

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में गुरुवार को अभाविप और छात्र राजद के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को अभाविप के छात्र नेता कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि शुक्रवार की सुबह छात्र राजद के प्रिंस कुमार, लालू यादव, आशीष कुमार एवं प्रभाकर कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें प्रिंस कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि प्रभाकर कुमार को बांड पर छोड़ा गया है। लालू यादव को इलाज के लिए पुलिस हिरासत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुणाल एवं हैप्पी की गिरफ्तारी 25 सितंबर को लालू यादव से मारपीट मामले में हुई है। जबकि आशीष, प्रिंस की गिरफ्तारी 24 सितंबर को महादलित छात्र आनंद कुमार के साथ मारपीट मामले में हुई है। लालू को भी इसी आरोप में हिरासत में रखा गया है। उधर, मामले को लेकर एसडीएम विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार विवि पहुंचे। उन लोगों ने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने कुलसचिव से पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही घटना को लेकर विवि स्तर से होने वाली कार्रवाई के बारे में पूछा। कुलसचिव ने अधिकारियों को बताया कि वे लोग विवि स्तर से मामले में जांच कमेटी का गठन कर रहे हैं, जो पूरे मामले की तहकीकात करेगी। साथ ही सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन करेगी। इसके बाद कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद अधिकारी फोर्स लेकर विवि क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिए निकले। वे लोग मारवाड़ी कॉलेज, विवि स्वास्थ्य केंद्र, बहुद्देशीय प्रशाल होते हुए टीएनबी कॉलेज पहुंचे। फिर वहां से निकलकर पीजी पुरुष छात्रावास की तरफ आए। इस दौरान काफी संख्या में छात्र पीजी-1 के पास खड़े थे, लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखते ही विद्यार्थी वहां से भाग निकले। सिटी डीएसपी ने उन लोगों से खड़े रहने का कारण पूछा, इसके बाद कहा कि वे लोग विवि में हुई गुटबाजी में मारपीट में न पड़ें। अन्यथा कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इसके बाद एक छात्रा ने कहा कि वे लोग जलजमाव की समस्या को लेकर जुटे हैं। विवि प्रशासन को ज्ञापन देने जाएंगे। इस पर सिटी डीएसपी ने कहा कि दो लड़के आवेदन दे आएं। इसके बाद एसडीएम ने छात्रों को कहा कि वे लोग कॅरियर बनाने के लिए पहुंचे हैं, इस कारण विवि में हो रहे विवाद में शामिल न हों, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। साथ ही पुलिस ने उन लोगों को स्पष्ट किया कि अवैध तरीके से छात्र हॉस्टल में न रहें। कोट विवि में स्थिति देखते हुए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। विकास कुमार, एसडीएम, भागलपुर पुलिस मारपीट मामले को लेकर पीड़ित पक्षों से दिए आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। कुछ लोगों को जांच के लिए लाया गया है। विवि क्षेत्र पुलिस चौकसी बरत रही है। अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




