रहमतबाग: चिकन नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारकर घायल किया
बिना पैसे दिए बदमाश मांग रहे थे चिकन एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने खदेड़

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहमतबाग इलाके में शनिवार शाम एक चिकन दुकानदार और उसके भाई को बदमाश ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी फिर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित दुकानदार मो. इम्तियाज ने बताया कि शाम चार बजे मो. सद्दाम और उसका एक लड़का बाइक से उसकी दुकान पर चिकन लेने आया और बिना पैसे दिए ही सामान लेकर जाने लगा। जब दुकानदार ने पैसे के बिना चिकन देने से इनकार किया तो दोनों बदमाश दुकान से चले गए। धमकी देते हुए कहा कि वापस आकर बताते हैं। शाम साढ़े छह बजे फिर से दोनों दुकान पर आ धमके और बिना कुछ बोले ही चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जिससे मैं जख्मी हो गया। जब मेरा भाई मो. बाबुल हमें बचाने आया तो उन लोगों ने उसके कमर के बायीं तरफ चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। हो-हल्ला का आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और उन लोगों ने बदमाश सद्दाम को खदेड़कर पकड़ लिया।
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश भी पकड़ा गया है। लिखित शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।