सुपौल : पानी टंकी को लेकर दो पक्षों मारपीट
दीघिया पंचायत के पैनी टोला वार्ड एक में जालमीनार बोर कराने को लेकर स्थानीय लोगों और स्टाफ के बीच मारपीट हुई। शिवचंद सिंह ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण कार्य पर वार्ड सदस्य सतनारायण यादव ने दबाव...

निर्मली, एक संवाददाता। दीघिया पंचायत के वार्ड एक स्थित पैनी टोला में जालमीनार बोर कराने को लेकर स्थानीय लोगो व स्टाफ के साथ मारपीट हुई है। दिघीया पंचायत के पैनी टोला वार्ड एक निवासी शिवचंद सिंह ने बताया कि पानी टंकी का जालमीनार बनवाने के लिए वह अपने निजी भूमि का एनओसी दिया था। दो दिन पूर्व पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। पानी टंकी का निर्माण होता देख वार्ड सदस्य पति सतनारायण यादव स्थल पर पहुंचकर पानी टंकी को दूसरे जगह बनवाने के लिए दबाव बनाने लगे। जमींदार उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। जिसमें स्टाफ को भी मार लगी है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताई कि मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।