आर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट मामले में दोनों पक्ष से 16 पर केस दर्ज
नाथनगर के दिलदारपुर में होली के दौरान आर्केस्ट्रा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। महावीर महतो ने एक पक्ष से केस दर्ज कराया है, जबकि दिवाकर महतो ने दूसरे पक्ष से। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 18 March 2025 05:00 AM

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दिलदारपुर बिंदटोला में बीते शनिवार देर रात होली पर आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे। प्रथम पक्ष से महावीर महतो ने केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से दिवाकर महतो ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बिना अनुमति लिए दिलदारपुर में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। संबंधित आयोजक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर कुल 16 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।