Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVillagers Protest Against Severe River Erosion in Kurseela

कटिहार : कुरसेला : कटाव निरोधी कार्य की मांग पर ग्रामीणों का धरना

कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा-कोसी के भीषण कटाव से दहशत में जी रहे तीन पंचायतों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 22 Sep 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : कुरसेला : कटाव निरोधी कार्य की मांग पर ग्रामीणों का धरना

कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा-कोसी के भीषण कटाव से दहशत में जी रहे तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि तेज कटाव के कारण हजारों एकड़ खेती की जमीन नदी में समा गई। अब गांव कटने के कगार पर है। यदि समय रहते निरोधात्मक कार्य नहीं हुआ तो गांव उजड़ जाएंगे। धरना में स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। धरना के दौरान सीओ सुश्री अनुपम और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ अमित कुमार पहुंचे। उन्होंने लोगों की पीड़ा सुनी और भरोसा दिलाया कि प्रशासन गंभीर है। एसडीओ ने कहा कि पत्थर टोला से गुमटी टोला तक हो रहे कटाव को रोकने के लिए योजना प्रस्तावित है।

विश्व बैंक की सहायता से एंटी रोधन कार्य कराया जाएगा। बाढ़ समाप्त होने के बाद नए साल के पहले माह में इसका सर्वे कराया जाएगा। इसके आधार पर डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा और इसके बाद काम शुरू होगा। सीओ ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराया गया है। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस पहल नहीं हुई तो वे पुनः आंदोलन करेंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।