खगड़िया : बैठक में पुल एवं सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय
बेलदौर के कैंजरी पश्चिम पार के ग्रामीणों ने पूर्व पंसस इंदल यादव की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में काली कोसी नदी पर पुल बनाने और बारहमासी सड़क की मांग की गई। वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया।...

बेलदौर,एक संवाददाता प्रखंड के कैंजरी पश्चिम पार के चार वार्ड के ग्रामीणों की बैठक गांव के ठाकुरबाड़ी प्रांगण में पूर्व पंसस इंदल यादव की अध्यक्षता में हुई, बैठक में काली कोसी नदी में पुल का निर्माण एवं पश्चिमी पार कैंजरी को बारहमासी सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों से डीएम सहित अन्य सक्षम अधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर अवगत करवाने का फैसला लिया गया। वोट वहिष्कार का समर्थन करने वाले पूर्व पंसस इंदल यादव ने सोमवार को बताया कि उनलोगों के लिए आवागमन का एक मात्र साधन इक्कीसवीं सदी के एक चौथाई वर्ष गुजर जाने के बाद भी नाव ही बनी हुई है।
बैठक को संबोधित करते हुए जागरूक लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से हम लोग सिर्फ वोट देकर सांसद विधायक बनाते आ रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा एक भी योजना कैंजरी पश्चिम पार में आज तक संचालित नहीं की गई है। विजित प्रतिनिधि केवल ग्रामीणों को आश्वासन देकर ठगने का काम किया है। अपने मांगों को रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सीमावर्ती नोनहा से बोहरवा तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क कच्ची बनी हुई है, इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जबकि बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के परसाहा से राम पोखर महादलित टोला तक सड़क एवं नदी में पुल बनी हुई है, जो कि गांव से 7 किलोमीटर दूर कोपरिया रेलवे स्टेशन को जोड़ती है, लेकिन राम पोखर महादलित टोला से कैंजरी पश्चिम पार में लगभग आधा किलोमीटर सड़क कच्ची है, जो कई वर्षों से बदहाल बनी हुई है। वही काली कोसी नदी कैंजरी घाट पर उच्चस्तरीय पुल बनाने की मांग कई दशकों से ग्रामीण करते आ रहे हैं। कैंजरी पश्चिमी पार के ग्रामीण को आज तक काला पानी की सजा भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। इस पार के छात्र छात्राओं को नदी को नाव से पार कर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैंजरी में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है। इससे नाव से सवारी हकरने का खतरा बरकरार रहता है। प्रायः दो-चार दिनों के अंतराल पर कोई न कोई घटना होते रहती है। हर रोज करीब पश्चिम पार के दर्जनों छात्र छात्रा नाव से नदी आर पार कर पठन-पाठन कर रहे हैं। नदी में पुल बनाने की मांग कई बार ग्रामीण उठा चुके हैं। इसके बावजूद कोई पहल नहीं की जा रही है। कैंजरी गांव में पुल बनने से सीमावर्ती सहरसा जिला के बनमा इटहरी, सलखुआ,सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अनुमंडल के अलावा बेलदौर प्रखंड के माली एनएच 107 पथ से मधेपुरा जिला के आलमनगर तक सीधा संपर्क हो जाएगा। बैठक में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री राजेश कुमार, पवन यादव, लक्ष्मण यादव, मोहम्मद आजम, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद हसीब, विलास यादव, विनोद यादव, सरपंच प्रतिनिधि चंदन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




