Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVillage Head Accused of Issuing Invalid Ancestry Certificate After Woman Provides False Information
नाम बदलकर महिला पर शादी करने का आरोप

नाम बदलकर महिला पर शादी करने का आरोप

संक्षेप: सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के असियाचक ग्राम कचहरी के सरपंच पर एक महिला द्वारा गलत

Fri, 5 Sep 2025 04:06 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

प्रखंड के असियाचक ग्राम कचहरी के सरपंच पर एक महिला द्वारा गलत सूचना देकर वंशावली बनवाने का आरोप लगा है, जिसके बाद निर्गत वंशावली को निरस्त करने का मामला सामने आया है। सरपंच प्रमोद यादव ने बताया कि प्रिंका भारती उर्फ सोनम कुमारी ने गलत जानकारी देकर असियाचक ग्राम कचहरी से प्रिंका भारती, पति स्वर्गीय ललित कुमार, असियाचक के नाम से वंशावली निर्गत करवाई थी। इस संबंध में असियाचक निवासी कुमार राज ने आपत्ति दर्ज की, जिसमें बताया गया कि प्रिंका कुमारी ने अपना नाम बदलकर सोनम कुमारी कर लिया और लगभग 11 वर्ष पहले करहरिया, बाथ के शरीफा निवासी कुमार आनंद से शादी कर ली थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वर्तमान में उनको सात वर्ष का एक पुत्र भी है। सरपंच ने बताया कि उन्होंने स्वयं करहरिया ग्राम पंचायत में जाकर जांच की, जिसमें पाया गया कि उक्त महिला ने ग्यारह वर्ष पहले कुमार आनंद से शादी की थी और उनका एक सात वर्षीय पुत्र भी है। इसके आधार पर असियाचक ग्राम कचहरी द्वारा निर्गत वंशावली को निरस्त कर दिया गया है, और महिला को इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही, उन्हें हिदायत दी गई है कि इस वंशावली का उपयोग सरकारी, गैर-सरकारी, या अन्य कार्यों में न करें, अन्यथा इसे अमान्य माना जाएगा।