Victory Procession and Thanks Program by Bihar Defense Corps in Lakhisarai लखीसराय: गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने निकाला विजय जुलूस, डीएम को सौंपा ज्ञापन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVictory Procession and Thanks Program by Bihar Defense Corps in Lakhisarai

लखीसराय: गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने निकाला विजय जुलूस, डीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने विजय जुलूस सह धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया। संघ के नेताओं ने सरकार से लंबित मांगों पर संघर्ष जारी रखने की बात कही। जुलूस में 'जय जवान-जय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 8 Sep 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने निकाला विजय जुलूस, डीएम को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, लखीसराय इकाई की ओर से सोमवार को अपने कार्यालय पुरानी पुलिस लाइन मैदान से विजय जुलूस सह धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सचिव संजय कुमार दुबे एवं वरीय उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। जुलूस के दौरान स्वयं सेवकों ने “जय जवान-जय किसान” और “होमगार्ड एकता जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ के नेता विकास कुमार ने कहा कि सरकार से नियमितीकरण समेत अन्य मांगें अब भी लंबित हैं, इसलिए संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “यह लड़ाई अभी बाकी है, यह तो केवल अंगड़ाई है।” गौरतलब है कि संघ की 21 सूत्री मांगें लंबे समय से राज्य सरकार के समक्ष लंबित थीं। लगभग 8 वर्ष पूर्व माननीय न्यायालय के आदेश पर गृहरक्षकों को पुलिस के मूल वेतन 21,700 रुपये के आधार पर 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता यानी 774 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा था। राज्य और जिला समिति के सतत प्रयासों के बाद हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस भत्ते को 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया। इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह संघर्ष की जीत है, लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण मुद्दे शेष हैं। जुलूस एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में संगठन सचिव नित्यानंद, उप सचिव सुनील कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष भोला यादव, ललन कुमार सिंह, राहुल कुमार, उपेंद्र कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार, टुन्नू लाल सिंह, गोरी सिंह समेत बड़ी संख्या में गृहरक्षक स्वयं सेवक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।