जमुई : छह साल से फरार महिला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ी
झाझा में एक महिला नक्सली सुमा राणा, जो पिछले छह वर्षों से फरार थी, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सात गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसमें यूएपीए और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। यह गिरफ्तारी चकाई थाना...

झाझा,निज संवाददाता बीते करीब छह सालों से फरार चल रही एक वेटरन महिला नक्सली को अंततः पुलिस अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब रही है। आरोपित नक्सली सुमा राणा,पिता भोला राणा,साकिन हसीकोल,थाना चकाई के विरुद्ध चकाई,चंद्रमंडीह,खैरा आदि थानों में यूएपीए के अलावा आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम आदि समेत विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत कुल सात मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत पीसी में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित महिला की गिरफ्तारी चकाई (चिहरा) थाना कांड सं.11/19 के सिलसिले में की गई है। उन्होंने बताया कि यह मामला चकाई (चिहरा) के गोलका उर्फ गुलाब अंसारी एवं उस्मान अंसारी के घर का दरवाजा तोड़ घर में घुसकर उक्त दोनों की गोली मारकर हत्या करने के अलावा बचाने आई पीड़ित की पत्नी सहदीरन खातुन को भी गोली से जख्मी कर नक्सली पर्चा रखकर दहशत फैलाने की घटना से जुड़ा है। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी के निर्देशन में एसडीपीओ की अगुवाई में गठित टीम द्वारा आरोपित को उसके घर से धरा गया है। छापेमारी में एसडीपीओ जे अलावा चकाई थाना के अपर एसएचओ लालबहादुर सिंह,एसआई मंजीत कुमार के अलावा जमुई की डीआईयू टीम एवं एसटीएफ व महिला सिपाही शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।