ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमरम्मत के बाद भी एनएच-80 पर रफ्तार नहीं पकड़ रहीं गाड़ियां

मरम्मत के बाद भी एनएच-80 पर रफ्तार नहीं पकड़ रहीं गाड़ियां

सबौर से घोघा के बीच एनएच-80 पर बाढ़ का पानी उतरने के बाद चार दिनों से चार पहिया वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है लेकिन गाड़ियां फर्राटे से नहीं दौड़ पा रही...

मरम्मत के बाद भी एनएच-80 पर रफ्तार नहीं पकड़ रहीं गाड़ियां
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Oct 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सबौर से घोघा के बीच एनएच-80 पर बाढ़ का पानी उतरने के बाद चार दिनों से चार पहिया वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है लेकिन गाड़ियां फर्राटे से नहीं दौड़ पा रही हैं।

चार दिनों पहले एनएच-80 पर जिन जगहों पर सड़क टूट गई थी वहां मरम्मत करायी गई लेकिन सिर्फ बालू, मिट्टी और गिट्टी डाल कर जेसीबी मशीन से बराबर कर दिया गया लेकिन इसके कारण सड़कें पूरी तरह ठीक नहीं हुईं। नतीजतन अभी भी गाड़ियों को रोक-रोक कर किसी तरह पार करना पड़ रहा है।

मिट्टी ठीक से नहीं जमने के कारण गाड़ियां बीच-बीच में फंस जा रही हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज से पंचमुखी हनुमान मंदिर के बीच भी सड़क एकदम जर्जर हो चुकी है। बाबूपुर मोड़ के पास चिप्स गिराए गए हैं कि सड़क की मरम्मत होगी लेकिन अभी तक काम नहीं शुरू किया गया है। एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि एजेंसी से बात हो चुकी है। जल्द ही बाढ़ के कारण टूटी सड़क की मरम्मत की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें