सुपौल: के एन कॉलेज में वीर बालक दिवस मना
सुपौल के के एन डिग्री कॉलेज में वीर बालक दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो. राम बहादुर मंडल ने कहा कि वीरता की कोई उम्र नहीं होती। गुरु गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों ने धर्म परिवर्तन नहीं किया और मातृभूमि...

सुपौल। राघोपुर प्रखंड स्थित के एन डिग्री कॉलेज के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वीर बालक दिवस मनाया गया ।मंच की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राम बहादुर मंडल ने की । कार्यक्रम में दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित हुए । प्राचार्य राम बहादुर मंडल ने कहा कि वीरों के रक्त मांस का शरीर अमर नहीं होता बल्कि उनका यश रूपी शरीर ही अमर होता है यह भारत भूमि है इसमें वीरता के लिए कोई उम्र तय नहीं है इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे पुत्रों को मुगलों ने कई तरह से प्रताड़ित किया और दोनों बालक शहीद हो गए। लेकिन उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया और अपनी मातृ भूमि के लिए सर्वस्व बलिदान दिया । l प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि यह वीर भूमि है और यहां बुजुर्ग क्या बच्चे सभी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना हिलोरे लेती है ।नोडल पदाधिकारी राम कुमार कर्ण ने कहा कि राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि है । प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित इस कार्यक्रम को समस्त भारतवर्ष मना रहा है। मंच का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।