ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों ने छुड़ायें पसीने--शब्द 344, समय 5.12बजे

गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों ने छुड़ायें पसीने--शब्द 344, समय 5.12बजे

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता

गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों ने छुड़ायें पसीने--शब्द 344, समय 5.12बजे
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 16 Jun 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

वनरक्षी की परीक्षा में 400 अंक के प्रश्नों को हल करने में छात्रों के छूटे पसीने भागलपुर। कार्यालय संवाददातावनरक्षी पद की लिखित परीक्षा में गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों ने छात्रों के पसीने छुड़ा दिये। मुस्लिम हाईस्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि 400 अंक के प्रश्नों में विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न थोड़े कठिन थे। बीजगणित से पूछे गये सवाल कठिन थे। जिसके कारण गणित के ज्यादातर सवालों का जबाव देने में परेशानी हुई। रविवार को गर्मी के बीच सुबह नौ बजे केंद्र पहुंच चुके छात्र और उनके अभिभावक छाया की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। वहीं परीक्षार्थियों का भी गर्मी से बुरा हाल था। हालांकि गर्मी को देखते हुए केंद्र के भीतर पानी और हवा की व्यवस्था दी गयी थी। परीक्षा सुबह 10बजे से 12 बजे तक हुई। 100 प्रश्न पूछे गये थे। 28 केंद्रों पर शांतपूर्ण परीक्षा ली गयी। वोट देने का अधिकार किस अनुच्छेद में है...खगड़िया से आये परीक्षार्थी शिव कुमार ने बताया कि गणित में बीजगणित और ज्यामिती से पूछे गये प्रश्न काफी कठिन थे। इसके अलावे विज्ञान में उपग्रह से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षार्थी मनीष कुमार ने बताया कि वन एवं पर्यावरण से प्रश्न कम पूछा गया था। इसमें एक सिंह वाले गैंडा की प्रजाति किस राज्य में पायी जाती है आदि शामिल था। उन्होंने बताया कि वोट देने का अधिकार किस अनुच्छे में है आदि प्रश्न पूछे गये थे।शिशु मृत्युदर से भी था प्रश्न कौशल कुमार ने बताया करेंट अफेयर में समसामयिक प्रश्न पूछे गये थे। इसमें मुख्य रूप से 2011 की जनगणना के अनुसार शिशु मृत्यु दर से प्रश्न भी पूछे गये थे। इसके अलावे सामाजिक विज्ञान में इतिहास से जुड़े कई प्रश्न काफी पुराने थे। जिसके कारण उन सवालों का जबाव नहीं दे पाये। बेगूसराय से आये छात्र कौशल कुमार ने बताया कि केंद्र के अंदर सुरक्षा काफी चौकस थी। छात्रों का बैग और मोबाइल बाहर रखबा कर बैग नंबर का कागज दे दिया गया था। उसी के मुताबिक परीक्षा समाप्ति के बाद नंबर के अनुसार छात्रों को बैग और मोबाइल दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें