ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरराहत : वनांचल रद्द नहीं होगी, बल्कि रूट बदलकर चलेगी

राहत : वनांचल रद्द नहीं होगी, बल्कि रूट बदलकर चलेगी

भागलपुर से रांची जानेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 14 जून से रद्द घोषित की गई वनांचल एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट धनबाद-चन्द्रपुरा...

राहत : वनांचल रद्द नहीं होगी, बल्कि रूट बदलकर चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 14 Jun 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर से रांची जानेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 14 जून से रद्द घोषित की गई वनांचल एक्सप्रेस की सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट धनबाद-चन्द्रपुरा होकर नहीं चलेगी बल्कि आसनसोल से ही यह दूसरे रूट से बोकारो तक पहुंचेगी। बोकारो से रांची अपने निर्धारित रूट पर चलेगी। मालदा रेल मंडल के प्रस्ताव पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने इसकी सहमति दी। 14 जून से वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से साहिबगंज के रास्ते आसनसोल तक जाएगी। आसनसोल से रूट बदलकर जयचंदी पहाड़, भोजूडीह के रास्ते बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंचेगी। डीआरएम मोहित सिन्हा ने बताया कि वापसी में भी यह ट्रेन इसी रूट से चलेगी। बदले रूट के कारण धनबाद और चन्द्रपुरा जाने वाले यात्रियों को टिकट रद्द कराना पड़ सकता है। लेकिन उन यात्रियों को अब टिकट रद्द कराने की जरूरत नहीं है जो बोकारो या सीधे रांची के लिए टिकट लिए थे। धनबाद जाने वाले यात्री इस ट्रेन से आसनसोल तक जा सकेंगे। आसनसोल से धनबाद के बीच लोकल ट्रेनें चल रही हैं। लिहाजा एक बार ट्रेन बदलकर धनबाद के यात्री भी अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। दूसरी ओर भागलपुर रांची एक्सप्रेस जो 16 जून से बंद होने वाली थी, वह 14 जून से ही बंद हो जाएगी। धनबाद चन्द्रपुरा के बीच ट्रैक की स्थिति ज्यादा खराब हो जाने के कारण मंगलवार को ही ट्रेन रांची से रवाना नहीं हुई। पहले यह कहा गया था कि 14 जून तक भागलपुर से यह ट्रेन चलेगी। हालांकि धनबाद से वाया गोमो एक विकल्प है जिसपर यह ट्रेन चलायी जा सकती है। बस स्टैंड में भी धनबाद रांची के लिए अतिरिक्त बसें भागलपुर से धनबाद रांची के लिए अचानक रद्द हुई दो ट्रेनों के कारण बस स्टैंड में भी अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया जा रहा है। एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने रेलवे से बस स्टैंड का लीज कराए कांट्रेक्टर को कहा है कि अपने स्तर से ऐसा इंतजाम करें ताकि यात्रियों को बस का विकल्प मिल सके। हालांकि उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से ऐसा कोई पत्र नहीं दिया गया है लेकिन मानवता के नाते यात्रियों को समस्या न हो, इसके लिए उन्होंने अपने स्तर से यह पहल की है। स्टैंड के कांट्रेक्टर ने आश्वस्त किया है कि बसों का इंतजाम किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें