नियमित टीकाकरण के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों का प्रशिक्षण
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल के सभागार में गुरुवार को 'गावी जीरो डोस प्रोजेक्ट' के

रेफरल अस्पताल के सभागार में गुरुवार को 'गावी जीरो डोस प्रोजेक्ट' के तहत समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों और पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) सदस्यों के साथ नियमित टीकाकरण पर उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की। प्रशिक्षण के दौरान पीसीआई संगठन ने प्रखंड के दस गांवों से चुने गए पीआरआई सदस्यों और प्रभावशाली व्यक्तियों को समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के तरीके सिखाए। पीसीआई संगठन के जिला समन्वयक आनंद कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि इसका लक्ष्य समुदाय में स्वास्थ्य और टीकाकरण के प्रति प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका को सशक्त करना और उन्हें सही जानकारी व संवाद कौशल से लैस करना है, ताकि वे व्यवहार परिवर्तन में सहयोग कर सकें।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों और उनकी उचित देखभाल के बारे में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




