Urgent Action Taken Against 28 School Heads for Poor ID Creation Performance in Araria अररिया : अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUrgent Action Taken Against 28 School Heads for Poor ID Creation Performance in Araria

अररिया : अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण

अररिया में शिक्षा विभाग ने 28 स्कूलों के हेडमास्टरों से अपार आईडी सृजन कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें से 17 स्कूलों में आईडी सृजन जीरो है, जबकि 11 स्कूलों में 500 बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण

अररिया, वरीय संवाददाता । बार-बार नर्दिेश के बाद भी वद्यिालयों में अपार आईडी सृजन कार्य में तेजी नहीं आ रही है। कई वद्यिालयों की उपलब्धि तो काफी खराब है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शक्षिा विभाग के प्राथमिक सह समग्र शक्षिा डीपीओ राशिद नवाज ने अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता बरने के आरोप में एक साथ 28 स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन हेडमास्टरों से दो दिनों के भीतर जवाब भी मांगा गया है। खास बात ये कि इन 28 में 17 वद्यिालय ऐसे हैं जहां अभी तक अपार आईडी सृजन जीरो है। वहीं 11 स्कूलों में पांच सौ बच्चे रहने के बाद भी 50 से कम बने अपार कार्ड बने हैं। मामले की पुष्टि करते हुए प्राथमिक सह समग्र शक्षिा डीपीओ राशिद ने कहा कि अपार आईजी सृजन कार्य में लापरवाही बरतने वाले एचएम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जल्द शत प्रतिशत अपार नहीं बनाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

इन 17 स्कूलों का अपार आईडी सृजन जीरो:

अररिया सदर प्रखंड के प्रावि मुरबल्ला, प्रावि गेन्हारा, भरगामा प्रखंड के प्रावि बैजूपट्टी वीरनगर, उत्क्रमित मवि पोठिया, उत्क्रमित मवि जमुआन, प्रावि पठान टोला, फारबिसगंज प्रखंड के प्रावि खास हलहलिया, प्रावि महिचंदा, जोकीहाट प्रखंड के प्रावि फरसाडांगी गम्हरिया टोला, प्रावि कोचाटक्किर, प्रावि उदाहाट, प्रावि मल्किी टोला चकई, प्रावि उड़ान टोली, पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मवि कालिका भवन बरदबट्टा, रानीगंज प्रखंड के प्रावि करैला, प्रावि राजा घाट दुधैला टक्किर और सिकटी प्रखंड के कन्या प्रावि बरदाहा।

इन 11 शक्षिकों की भी दयनीय रही उपलब्धि:

भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मवि शेखपुरा, उत्क्रमित मवि विषहरिया गोठ, मवि मंगलवार चरैया, फारबिसगंज प्रखंड के राम लाल उवि हरिपुर, मवि जोगबनी, उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय मधुबनी, अररिया सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय इस्लामपुर बनगामा, उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय पैकटोला, मवि पैरवा खुड़ी, उवि अररिया व रानीगंज प्रखंड के मवि बैरख।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।