निरीक्षण में शहरी पीएचसी के डॉक्टर व तीन नर्स गायब मिलीं

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने शुक्रवार को शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर...

निरीक्षण में शहरी पीएचसी के डॉक्टर व तीन नर्स गायब मिलीं
हिन्दुस्तान, भागलपुर
Fri, 30 Apr 2022, 01:51:AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने शुक्रवार को शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि यहां पर तैनात डॉ. राहुल बसु व तीन से चार नर्स ड्यूटी से गायब हैं। जबकि शहरी पीएचसी की प्रभारी डॉ. कल्पना मरीजों का इलाज करती मिलीं। सीएस ने प्रभारी से यूपीएचसी की व्यवस्था की जानकारी ले ही रहे थे कि 15 मिनट बाद ड्यूटी से गायब रहे डॉ. वसु मौके पर पहुंचे और सीएस से माफी मांग ली। जबकि गायब नर्सों के खिलाफ सीएस ने शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएस को बताया गया कि डॉक्टर व नर्स अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं, जिससे मरीजों के इलाज व जांच में परेशानी होती है। इस पर सीएस ने कहा कि वे कभी भी इस शहरी पीएचसी का निरीक्षण कर सकते हैं। अगर ड्यूटी से डॉक्टर या नर्स फिर गायब मिलेंगे तो सीधे सस्पेंड कर दिए जाएंगे।

मारपीट मामले में आरोपी की पत्नी से मिले सीएस

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

सदर अस्पताल के प्रभारी द्वारा प्रसव के लिए लायी गयी महिला के पति को मारने-पीटने व बंधक बनाने संबंधी आरोप के बाबत शुक्रवार को सिविल सर्जन ने प्रसूता से शुक्रवार को मुलाकात की। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुशवाहा रंजन की पत्नी मौसम कुमारी (प्रसूता) से गायनी वार्ड में जाकर मुलाकात की। जहां उसने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। फिर भी अगर इस तरह की घटना घटी है तो इस बाबत शनिवार को अस्पताल के प्रभारी से पूछताछ की जाएगी और देखा जाएगा कि आगे क्या कार्रवाई करनी है। गौरतलब हो कि गुरुवार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल के गायनी वार्ड में ले जायी गयी नाथनगर प्रखंड के नसरतखानी पश्चिम टोला निवासी मौसम कुमारी के पति कुशवाहा रंजन के पति ने आरोप लगाया था कि सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने न केवल उसे मारापीटा बल्कि एक घंटे तक अपने चेंबर में बंधक बनाये रखा। बाद में उसे अस्पताल के बाहर खदेड़ दिया गया। वहीं कुशवाहा रंजन की पत्नी का जहां गायनी वार्ड में इलाज चल रहा है तो उसके नवजात बेटे का एसएनसीयू में।

ऐप पर पढ़ें
Bhagalpur NewsBhagalpur Latest NewsBihar NewsBihar Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।