सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के लिए आये लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि जुगाड़ वाले लोगों का पहले कोरोना जांच की जा रही है और घंटे भर से लाइन में खड़े लोगों को इंतजार कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। सुबह साढ़े दस बजे कोरोना जांच कराने वालों की करीब 50 मीटर लंबी लाइन लगी थी। इसी दौरान 25 वर्षीय युवक पहुंचा और बिना लाइन में लगे ही अंदर कोरोना जांच कराने के लिए घुस गया। यह देखकर लाइन में लगे करीब आधा दर्जन लोग हंगामा करने लगे। लाइन में लगे भीखनपुर के समीर कुमार ने बताया कि वह आधा घंटा से लाइन में लगा हुआ है और एक व्यक्ति तुरंत आया और उसकी जांच की गयी। सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि लाइन में लगे लोगों की जांच करायी जायेगी। इसके बाद लोग शांत हुए।
अगली स्टोरी