24 दिन बाद फिर दिन का पारा हुआ 27.0 डिग्री सेल्सियस के पार
- इससे पहले पांच दिसंबर को अधिकतम तापमान था 27.2 डिग्री सेल्सियस भागलपुर, वरीय संवाददाता

भागलपुर, वरीय संवाददाता पूस माह में दिन का चमकना जारी है। जाते दिसंबर में दिन न केवल चमक रहा है, बल्कि सूरज की तपिश ने दिन से पूरी तरह से ठंड को गायब कर दिया है। शनिवार को तो दिन का पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जो कि बीते 25 दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। इससे पहले पांच दिसंबर को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस को पार किया था। इसके बाद कभी भी दिन के पारे ने 27.0 डिग्री सेल्सियस को छुआ तक नहीं था। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अब बारिश की संभावना जहां खत्म हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ दिन में सूरज चमकेगा तो 31 दिसंबर से रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
0.9 डिग्री सेल्सियस चढ़ा दिन का पारा, रात के तापमान में 0.3 डिसे की कमी
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.9 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया तो वहीं रात का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: पांच व 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे 89 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 64 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 3.1 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही।
31 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, दिन-रात का पारा गिरेगा
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को प्राप्त संख्यात्मक माडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता हे कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से जहां 30 दिसंबर तक रात में ओस संग ठंड तो सुबह में हल्का कोहरा रहेगा। जबकि दिन में सूरज की चमक बरकरार रहेगी। लेकिन 31 दिसंबर से दिन संग रात का पारा गिरने लगेगा और ठंड बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।