कटिहार : कोसी पुल के नीचे युवक का शव बरामद
कुरसेला में एक अज्ञात युवक का शव एनएच 31 सड़क के कोसी पुल के नीचे मिला है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है और उसकी हत्या की आशंका है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास के थानों को तस्वीरें भेजी...

कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क कोसी पुल के नीचे से पुलिस ने बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। लाल रंग की टीशर्ट पहने युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि कोसी सड़क पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। प्रथमदृष्टया रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। कहीं अन्यत्र युवक की हत्या कर शव को किसी वाहन से लाकर कोसी सड़क पुल के नीचे फेंकने की आशंका है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। पहचान के लिए शव की तस्वीर को आसपास के जिला के थाना पुलिस को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।