ट्रेन एवं स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाला दो युवक पकड़ा गया
सुल्तानगंज।निज संवाददाता सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि यादव ने बताया कि...

सुल्तानगंज।निज संवाददाता
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि यादव ने बताया कि डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से मोबाइल चुराकर एक युवक भागने का प्रयास किया ।लेकिन आरपीएफ जवान के मदद से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जिसके पास से 3 मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए युवक अमन कुमार 29 वर्ष ध्वजागली के रहने वाला है। दूसरी घटना स्टेशन परिसर में मोहम्मद तबरेज घोरघाट बरियारपुर को पकड़ लिया गया। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों युवक एवं बरामद मोबाइल जीआरपी भागलपुर को आगे की कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
कांवरिया रेफर
सुल्तानगंज।निज संवाददाता
श्रावणी मेला में छपरा से आए कांवरिया अरुण सिंह 50 वर्ष को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाए जाने पर चिकित्सक द्वारा उसे मायागंज भागलपुर दिया गया। एक अन्य कांवरिया ऋषभ कुमार 14 वर्ष को भी बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है।