दो पैसेंजर ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर अब चलेंगी
भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली हावड़ा-राजगीर और हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेनें अब एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। इससे यात्रियों का पांच घंटे तक समय...
भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली हावड़ा-राजगीर और हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेनें अब एक्सप्रेस बनकर चलेंगी। इससे यात्रियों का पांच घंटे तक समय बचेगा।
जोनल मुख्यालय ने इस बारे में डिवीजन के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों से रेलखंड के वैसे हॉल्ट और स्टेशनों का नाम मांगा गया है, जिससे आय कम हो रही है। वैसे स्टेशनों और हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव बंद किया जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रेन बनने के बाद दोनों ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी, जिससे समय कम लगेगा। ट्रेन संख्या 53044 डाउन राजगीर-हावड़ा से अभी भागलपुर से हावड़ा पहुंचने में 15 घंटे लगते हैं। एक्सप्रेस बनने के बाद 10 घंटे लगेंगे। इसी तरह हावड़ा से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 53041 को भागलपुर पहुंचने में अभी 10 घंटे लगते हैं। अब भागलपुर से राजगीर और जयनगर की दूरी भी 10 घंटे की जगह छह घंटे में पूरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।