ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमायागंज अस्पताल में सोमवार को दो और डेंगू के मरीज भर्ती

मायागंज अस्पताल में सोमवार को दो और डेंगू के मरीज भर्ती

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

मायागंज अस्पताल में सोमवार को दो और डेंगू के मरीज भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 09 Sep 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में डेंगू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी डेंगू के दो मरीजों को मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि इतने ही मरीजों को छुट्टी दी गई। सोमवार को सबौर निवासी अंकुश कुमार व सुल्तानगंज निवासी नवीन कुमार को डेंगू पॉजीटिव पाए जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। अब्जूगंज (सुल्तानगंज) निवासी विकास कुमार व बरारी निवासी गोपाल सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा पूनम कुमारी को लामा (लीव एगेंस्ट मेडिकल एडवाइस) घोषित कर दिया गया। सोमवार को 10 बेड वाले डेंगू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज हो रहा था।

अब एनएस1एजी पॉजीटिव वाले मरीजों की ही डेंगू वार्ड में इंट्री : लक्षण के आधार पर डेंगू वार्ड में स्वघोषित डेंगू के मरीजों की भर्ती की जाएगी। डेंगू वार्ड में बढ़ रही डेंगू मरीज की भीड़ के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया कि जब तक मरीज एनएस1एजी (अ आईजीजी-आईजीएम) पॉजीटिव नहीं होगा तब तक डेंगू वार्ड में उसे भर्ती नहीं किया जाएगा। डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज की एलिजा रिपोर्ट अगर निगेटिव आई तो उसे मेडिसिन विभाग में ट्रांसफर कर उसका इलाज किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें