कहलगांव। निज प्रतिनिधि
शहर के हृदय स्थल पार्क चौंक के निकट गुरूवार को एनएच 80 पर युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। इस घटना में कई युवक गंभीर तौर पर घायल व चोटिल हो गये। करीब आधा घंटा तक बीच सड़क पर हुई मारपीट की घटना को लेकर एनएच 80 पर वाहन चालकों और राहगीरों के बीच अफरातफरी की स्थिति खड़ी हो गई।
हुआ यह था कि एक युवक की बाइक दूसरे के वदन में जा सटा जिसको लेकर कहासुनी के बाद बेल्ट और मुक्का से मारपीट शुरू हुई। उसके बाद दोनों पक्षों ने मोबाइल से सूचना देकर अपने लोगों को बुलाया। एक पक्ष जो शहर के एक मुहल्ले का रहनेवाला था लाठी डंडा और रॉड लेकर जुट गया और बेरहमी से दूसरे पक्ष के युवकों को पीटने लगा जिसमें कम से आधा दर्जन लोग घायल व चोटिल हो गये। पिटाई में घायल व चोटिल हुए एक पक्ष के युवक जान बचाने के लिये बाइक को छोड़कर रेलवे स्टेशन की ओर भाग खड़ा हुआ। बाद में दूसरे पक्ष के युवकों ने बाइक को भी रॉड और डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में पुलिस पहुंची लेकिन तबतक सभी शरारती युवक भाग खड़ा हुआ। घटना को लेकर किसी पक्ष ने पुलिस में रपट लिखाने से परहेज कर लिया।