किशनगंज: उर्स में जुटी लोगों की भीड़
पोठिया थाना क्षेत्र के डांगीबस्ती हलीमी मजार का दो दिवसीय उर्स रविवार को संपन्न हुआ। उर्स में कई प्रदेशों से आए मुस्लिम धर्म गुरुओं ने तकरीर की। उर्स कमिटी ने भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं कीं,...

पोठिया। निज संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डांगीबस्ती हलीमी मजार का दो दिवसीय उर्स रविवार को संपन्न हो गया। उर्स में रविवार रात तक तकरीर जारी रही। जिसमें आधे दर्जन प्रदेश से उर्स में पहुंचे मुस्लिम धर्म गुरुओं की तकरीर हुई। उर्स कमिटी के सचिव मास्टर मो.शनवाज आलम, अध्यक्ष इकवाल हुसैन, खजांची मो.सैदुर रहमान ने संयुक्त रूप से बताया की प्रत्येक वर्ष अपने निर्धारित तिथि के तहत यहां उर्स 28 व 29 दिसम्बर को कमिटी द्वारा आयोजित की जाती है। उर्स में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कमिटी की ओर से विशेष व्यवस्था के तहत 100
वोलेंटेयर को लगाया गया है। बिजली,पानी की आदि की इंतजाम की गई है। बताते चले कि पुलिस प्रशासन पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने भी उर्स की भीड़ के मद्देनजर किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित डांगीबस्ती प्रवेश होने से पहले गंजाबाड़ी चौक से डांगीबस्ती बस स्टैंड, मजार होते हुए बड़ा सोहागी भंगा पुल तक पुलिस बल तैनात कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।