प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में आयोजित दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को संपन्न हो गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोहन प्रसाद सिंह ने बताया आत्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 78 महिला एवं 25 पुरुष किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिन्हें मास्टर ट्रेनर उदय प्रसाद सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटीएम राजीव लोचन, एटीएम अजय कुमार मधु एवं निक्की श्वेता तथा नोडल कृषि समन्वयक अनुपम ने सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
अगली स्टोरी