ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज, भव्य शोभायात्रा में निकलीं आकर्षक झांकियां- VIDEO

दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज, भव्य शोभायात्रा में निकलीं आकर्षक झांकियां- VIDEO

लखीसराय में दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज गुरुवार से हुआ। सुबह केआरके मैदान से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां भी दिखी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष रामशंकर...

दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज, भव्य शोभायात्रा में निकलीं आकर्षक झांकियां- VIDEO
लखीसराय। हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Jan 2020 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय में दो दिवसीय किऊल महोत्सव का आगाज गुरुवार से हुआ। सुबह केआरके मैदान से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां भी दिखी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार, सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक आदि ने किया।  

केआरके मैदान से माथे पर कलश लेकर निकली सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने शहर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया। एसडीओ ने कहा कि यह कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं है। भारत बहुधार्मिक, बहु सांस्कृतिक, बहु भाषाई देश है। हजारों वर्षों से हम अपनी सांस्कृतिक अक्षुण्ण्ता को बनाए रखे हैं। यह कार्यक्रम भी उसी सांस्कृतिक अक्षुण्ण्ता को बनाए रखने का एक प्रयास है। इस प्रयास में जिन जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, वे धन्यवाद के पात्र हैं। बता दें कि किऊल महोत्सव दो दिवसीय है। महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। बाहर से कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और भक्तिमय संगीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें