अररिया: सुमधुर गीत गाकर कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा
कुर्साकांटा प्रखंड के मरातीपुर में आनंत पूजा के अवसर पर दो दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सदभाव और संस्कार...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के मरातीपुर में आनंत पूजा के अवसर पर दो दिवसीय भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्धाटन आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह व मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द मंडल ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। आयोजित कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि पूजा और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन से समाज में सदभाव, समृद्धि व संस्कार विकसित होता है। इसके साथ ही प्राचीन संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलता है। वहीं पूर्व प्रमुख ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से समाज में भाईचारगी और एकता बढ़ता है। जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर लोगों का खुब मनोरंजन किया।
मौके पर गणेश मंडल, चिंत लाल मंडल, गुलाब सिंह, श्याम मंडल, प्रमोद मंडल, युवराज मंडल, सुभाष साह, गौरव सिंह, राम कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




