नए साल में गंगा पर दो पुल होगा तैयार, विक्रमशिला सेतु का लोड घटेगा
नए साल में गंगा पर दो पुल होगा तैयार, विक्रमशिला सेतु का लोड घटेगा -

नए साल में गंगा पर दो पुल होगा तैयार, विक्रमशिला सेतु का लोड घटेगा
- मुंगेर और सुल्तानगंज पुल चालू होने के आसार, तेजी से चल रहा काम
- मल्हीपुर में एप्रोच रोड का निर्माण आधा पूरा, 25 दिसंबर को चालू होगा
- सुल्तानगंज-अगुवानी पुल जून तक शुरू होने की उम्मीद : डीएम
भागलपुर । वरीय संवाददाता
नए साल में विक्रमशिला सेतु का वाहनों का लोड घट जाएगा। दरअसल, बेगूसराय के मल्हीपुर-मुंगेर और खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। दो पुल बनकर 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे विक्रमशिला सेतु की आयु भी बढ़ेगी और प्रदूषण की वजह से गंगा में लुप्त जलीय जीवों का संरक्षण भी हो सकेगा। मुंगेर पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर को राज्य सरकार ने तय किया है। इसके लिए वर्षों से जमीन संबंधी बाधाओं को दूर कर युद्धस्तर पर एप्रोच रोड तैयार किया जा रहा है। साथ ही पुल का आंशिक भाग पर गार्डर चढ़ा दिया गया है। मुंगेर पुल चालू होने के बाद भागलपुर के रास्ते ट्रैफिक लोड बढ़ने की संभावना को देखते हुए बरियारपुर और सुल्तानगंज के बीच घोरघट पुल का निर्माण भी तेज कर दिया गया है। यहां चार पीलर तैयार होना था। तीन पीलर मुंगेर की ओर से और एक पीलर भागलपुर की ओर से बनाया गया है। मुंगेर साइड का एक पीलर में बाधा खत्म हो गया है और अब गार्डर चढ़ाने की तैयारी हो रही है। निर्माण एजेंसी एसपी सिंघला इस काम को कर रही है।
....
सुल्तानगंज पुल भी 2022 में चालू करने की तैयारी है। मुंगेर में डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद से मार्च तक इसे चालू करने की संभावना है। अब सुल्तानगंज की ओर से भी पीलर पर गार्डर चढ़ाया जा रहा है। एप्रोच रोड को लेकर खगड़िया के परबत्ता साइड में अड़चन दूर हो गई है। वहां पसराहा के पास एनएच 31 से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। सुल्तानगंज साइड में कासिमपुर मौजा और रसीदपुर मौजा में कुछ जमीन संबंधी अड़चन है। जिसे सुलझाने में प्रशासनिक अधिकारी लगे हैं। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जून तक इसके चालू होने की संभावना है। यदि ये दोनों पुल बन गया तो अंग क्षेत्र सीधे मिथिला और कोसी से जुट जाएगा। बेगूसराय से भागलपुर की दूरी 130 किमी कम हो जाएगी। दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर नजदीक हो जाएगा। इन जिलों का बस भाड़ा में भी कमी आएगी। बांका व मिर्जाचौकी से जाने वाले बालू-गिट्टी की कीमत भी कम हो जाएगी क्योंकि व्यापारियों को ट्रांसर्पोटेशन कॉस्ट कम पड़ेगा।
........................
रविवार को सुल्तानगंज में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया था। निर्माण एजेंसी ने बताया कि जून तक इसे चालू कर सकेंगे। एप्रोच रोड के लिए जमीन संबंधी विवादों को जल्द हल करने का प्रयास किया जा रहा है। - सुब्रत कुमार सेन, डीएम
