ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरचार चक्का वाहन में लदे 24 कार्टुन शराब के साथ दो धराये

चार चक्का वाहन में लदे 24 कार्टुन शराब के साथ दो धराये

गोराडीह से भागलपुर जा रही वाहन को जब्त कर पुलिस ने 24 कार्टन शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने वाहन के ड्राइवर समेत दो को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों से 52 हजार रुपये बरामद किया...

चार चक्का वाहन में लदे 24 कार्टुन शराब के साथ दो धराये
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 15 Mar 2018 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

गोराडीह से भागलपुर जा रही वाहन को जब्त कर पुलिस ने 24 कार्टन शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने वाहन के ड्राइवर समेत दो को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों से 52 हजार रुपये बरामद किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि शराब दुमका से लाई जा रही थी और इसे मधेपुरा पहुंचाना था। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे गोराडीह से भागलपुर जा रही वाहन जमसी के पास अगरपुर माछीपुर की मुखिया के पति को ठोकर मारते हुये आगे बढ़ी। मुखिया पति पंकज कुमार सिंह ने खुद को संभाला व लोदीपुर थाने को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने थाने के पास बैरिकेडिंग कर दी। ड्राइवर ने थाने से पहले गाड़ी रोक कर मौके से भागना चाहा, लेकिन बैरिकेड किए जवानों ने ड्राइवर व वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को दबोच लिया। गाड़ी की डिक्की खुलवाकर पुलिस ने देखा तो समें रॉयल स्टैग की 24 कार्टन रखी थी। कार्टन के अंदर से जो शराब की बोतलें बरामद हुई, उस पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा था। पकड़े गये लक्ष्मण यादव व पप्पू यादव ने बताया कि शराब की खेप को मधेपुरा पहुंचाने के लियें उन्हे कहा गया था। पप्पू यादव ने बताया कि सहरसा के राकेश उन लोगों को दुमका लेकर गया था। वहीं सुबह गाड़ी उनके हवाले किया गया था। भागलपुर के रास्ते शराब की खेप को पहुंचाने के लिये उन्हें 10 हजार का दिया गया था। साथ ही रास्ते के विवाद के लिए 50 हजार कैश दिया था। मामले को लेकर लोदीपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पप्पू व लक्ष्मण यादव को गाड़ी समेत 24 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पेटियों में 750 एमएल की 120 बोतलें, 375 एमएल की 192 व 180 एमएल की 288 अंग्रेजी शराब की बोतले थीं। पप्पू के पास से 52 हजार रुपया कैश भी बरामद किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें