ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबरारी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए आयी दो एजेंसी

बरारी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए आयी दो एजेंसी

भागलपुर, वरीय संवाददाता बहुत जल्द शहर में फुर्सत के पल गुजारने के लिए एक जगह

बरारी घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए आयी दो एजेंसी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 29 Jul 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

बहुत जल्द शहर में फुर्सत के पल गुजारने के लिए एक जगह हो जाएगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरारी में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए टेंडर हुआ था, जिसका टेक्निकल बिड गुरुवार को खोला गया। इसमें दो कंपनी आयी है। एक वेल्जी रत्ना सुरोकिया और दूसरी वत्सला कंपनी है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि अब फाइनेंसियल बिड खोला जाएगा। न्यूनतम दर के आधार पर कंपनी का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरारी घाट पर अच्छी सुविधा विकसित की जाएगी। यहां बैठकर डॉल्फिन देखने की व्यवस्था होगी तो बड़े शहरों की तरह वाटर लेजर शो का भी आनंद लोग उठा सकेंगे। घाट किनारे अच्छी सुविधाओं से युक्त रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का भी निर्माण होगा। कुल 750 मीटर की लंबाई में रिवरफ्रंट डेवलपमेंट होगा। इसमें प्रमुख रूप से तीन घाट शामिल होंगे। सीढ़ी घाट, पुल घाट और श्मशान घाट तीनों का विकसित किया जाएगा। इसके लिए 162 करोड़ 69 लाख की कार्य योजना बनायी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें