ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएनटीपीसी व सरकार के विरोध में ट्रक मालिक करेंगे 14 को चक्का जाम

एनटीपीसी व सरकार के विरोध में ट्रक मालिक करेंगे 14 को चक्का जाम

एनटीपीसी और राज्य सरकार के विरोध में ट्रक मालिक 14 को करेंगे चक्का जामएनटीपीसी और राज्य सरकार के में ट्रक मालिक 14एनटीपीसी और राज्य सरकार के में ट्रक मालिक...

एनटीपीसी व सरकार के विरोध में ट्रक मालिक करेंगे 14 को चक्का जाम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 06 Sep 2020 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार की दमनकारी नीति और एनटीपीसी द्वारा ट्रक मालिकों का शोषण किये जाने के विरोध में रविवार को गांगुली पार्क में अनुमंडल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इसकी रतन कुमार चौधरी ने अध्यक्षता की। बैठक में ट्रक मालिकों ने मिर्जाचौकी के पास अनुमंडल प्रशासन के लिखित अनुरोध पर नो इंट्री लगाये जाने पर आपत्ति जतायी गयी। वहीं एनटीपीसी की राख ढुलाई में परियोजना प्रबंधन और एनएचएआई द्वारा ट्रक मालिकों का शोषण किये जाने का विरोध किया गया। अगर राज्य सरकार और एनटीपीसी प्रबंधन ट्रक मालिकों के हित में अविलंब सकारात्मक पहल नहीं करती है, 14 सितंबर को ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि राख लोडिंग के नाम पर 1050 रुपये और सड़क मरम्मत के नाम पर प्रति ट्रिप 50 रुपये ट्रकवालों से लिये जाते हैं, जो नाजायज है। निर्णय लिया गया कि नो इंट्री, सड़क की दुर्दशा और राख ढुलाई के नाम पर वसूली को लेकर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल संबद्ध पदाधिकारियों से मिलेगा। बैठक में सचिव शंभू राज, गुड्डू यादव, सुबोध सुमन, सुदर्शन सिंह, बिन्नू सिंह, अंबिका यादव, मुकेश पांडे, इंद्रदेव मंडल, राहुल सिंह, रवि सिंह, बाबूलाल यादव आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें