
सुपौल: 1647 लीटर नेपाली सोफिया लेकर जा रहा पकड़ाया पिकअप वान, चालक गिरफ्तार
संक्षेप: त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदे पिकअप वान को पकड़ा। मौके पर एक शराब तस्कर, राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तस्कर नेपाल के फुलकाहा बॉर्डर से शराब लेकर आ रहा...
त्रिवेणीगंज(सुपौल)। गुप्त सूचना पर कार्रवाई में त्रिवेणीगंज पुलिस ने शराब लदे पिकअप वान को पकड़ा। मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। मामले में वेणीगंज एसडपीओ विभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। इसी सूचना पर त्रिवेणीगंज एसचओ के नेतृत्व में टीक का गठन कर नाकाबंदी की गई। लतौना मिशन के पास पुलिस को सक्रिय देख तस्कर पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस से बचने के लिए पिकअप अनियंत्रित होकर झाड़ी में सड़क किनारे झाड़ी में घुस गया।

इसके बाद जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पिकअप वान से 61 बोरा में पैक किया हुआ 5490 बोतल यानि 1647 लीटर नेपाली सोफिया शराब बरामद हुआ। साथ ही प्रतापगंज के श्रीपुर वार्ड का तस्कर राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में केस दर्ज कर पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर को जेल भेज दिया गया। पुलिस की मानें तो पकड़ाए तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल के फुलकाहा बॉर्डर से शराब लेकर आ रहा था।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




