Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTribute to Major Dhyan Chand on National Sports Day with 100m Race in Lakhisarai

लखीसराय : राष्ट्रीय खेल दिवस पर लखीसराय में मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि

लखीसराय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 29 Aug 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : राष्ट्रीय खेल दिवस पर लखीसराय में मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि

लखीसराय, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर आज खेल भवन, लखीसराय में कार्यक्रम आयोजित कर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना जागृत करना और ध्यानचंद जी के योगदान को याद करना था।

इस मौके पर खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर, लखीसराय के प्रशिक्षक राज कुमार साहनी और सुशांत कुमार, शारीरिक शिक्षक कुंदन कुमार, उदयकांत कुमार एवं निखिल कुमार उपस्थित रहे। साथ ही खिलाड़ियों में सतीश, मानखुश, गौरव, अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान, आरती, निशा, कृति, नंदनी, लवली और पुष्पा समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हुए।प्रशिक्षकों ने बताया कि मेजर ध्यानचंद सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि देश के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनके खेल कौशल और अनुशासन से आज भी खिलाड़ी सीख लेते हैं। वहीं उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी कहा कि ऐसे आयोजन से उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है और खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे और लखीसराय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।