पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा
भागलपुर में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। इसमें प्रकाश चंद्र गुप्ता ने अध्यक्षता की। प्रो. फारुक अली ने उनके कार्यकाल में लागू हुए...

भागलपुर, वरीय संवाददाता गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। पूर्व कुलपति प्रो. फारुक अली ने कहा कि आज हम जिन्हें याद कर रहे हैं उनके शासन काल में ही मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और भोजन का अधिकार को कानूनी रूप दिया गया। प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दुनिया को नयी आर्थिक नीति प्रदान की। मौके पर तकी अहमद जावेद, डॉ. सुनील अग्रवाल, मो. महबूब आलम, राजकुमार, संजय कुमार, वासुदेव भाई, अनिता शर्मा, रूपा रानी साह, मो. शमीम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।