Transformation of Bhagalpur From Neglect to Smart City in 8 Years आठ साल बाद शहर का सभी प्रवेश द्वार हुआ चकाचक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTransformation of Bhagalpur From Neglect to Smart City in 8 Years

आठ साल बाद शहर का सभी प्रवेश द्वार हुआ चकाचक

भागलपुर में 5 जुलाई 2016 को आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शहर के गंदे हालात को देखा था। आज, आठ साल में शहर ने एक स्मार्ट सिटी का रूप ले लिया है। जीरोमाइल चौक और अन्य प्रवेश द्वारों पर साफ-सफाई और चौड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
आठ साल बाद शहर का सभी प्रवेश द्वार हुआ चकाचक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आठ साल पहले 5 जुलाई 2016 को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी योगदान करने भागलपुर आए थे। उन्होंने शहर के प्रवेश द्वार पर टिप्पणी की थी कि ऐसा लग रहा है कि हम वर्षों से उपेक्षित गांव में योगदान करने जा रहे हैं। दरअसल, जब वे चंपानाला पुल से आगे बढ़े तो चारों ओर गंदगी पसरी दिखी। नालियां जाम थीं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा था। सड़क जर्जर थी। गंदगी भीषण थी। कूड़े का उठाव नहीं हो रहा था। आयुक्त ने कहा था कि उन्हें लगा ही नहीं कि वे किसी कमिश्नरी टाउन में जा रहे हैं। लेकिन आज यही शहर सिर्फ आठ साल में चकाचक हो गया। जीरोमाइल चौक पूर्व और दक्षिण दिशा का एंट्रेंस

शहर के चारों प्रवेश द्वार पर साफ-सफाई के साथ-साथ सड़कें भी बेजोड़ बन गई हैं। जीरोमाइल चौक के पास पूरब दिशा से सबौर होकर और उत्तर दिशा से विक्रमशिला सेतु होकर शहर आने का रास्ता है। यह चौक पूरी तरह बदल गया है। यहां ट्रैफिक कंट्रोल लाइटिंग सिस्टम से हो रहा है। लाल-हरी बत्ती देखकर ही गाड़ियां आ-जा रही हैं। यहां की सड़कें अमूमन अधिक चौड़ी भी हो गई हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना से जीरोमाइल से तिलकामांझी की ओर आने वाली सड़क स्मार्ट रोड का रूप ले चुकी है।

अलीगंज तीसरा और चंपापुल चौथा प्रवेश द्वार

शहर में एंट्री का तीसरा द्वार जमनी मोड़ बायपास होकर भी है। यहां सड़कें चकाचक बन गई हैं। अभी टू-लेन सड़क की ही मरम्मत हुई है। लेकिन इसी साल इसे फोरलेन किया जाना है। इससे अलीगंज होकर गाड़ियां शहर में फर्राटा भरकर प्रवेश कर रही हैं। चौथा एंट्री चंपा पुल है। चंपा नदी के ऊपर अब नया आरसीसी पुल बन गया है। पुल की चौड़ाई के हिसाब से सड़क भी चौड़ी हो गई है। जिससे पूरे शहर का एंट्रेंस लुक ही बदल गया है।

कोट

सबौर और अलीगंज एंट्रेंस गेट के पास सड़क का निर्माण एनएच डिवीजन करा रहा है। चौड़ीकरण योजना से सड़कें काफी चौड़ी हुई हैं। - बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।