ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपैक्स चुनाव के लिए मिला प्रशिक्षण

पैक्स चुनाव के लिए मिला प्रशिक्षण

पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को भागलपुर और बांका के पर्यवेक्षकों को पटना में प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक प्रशिक्षक नियुक्त किया है। इसमें...

पैक्स चुनाव के लिए मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 21 Nov 2019 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को भागलपुर और बांका के पर्यवेक्षकों को पटना में प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक प्रशिक्षक नियुक्त किया है। इसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक,जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पटना गये थे। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर भी कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें