खगड़िया: चुनाव को लेकर पीटू और पी थ्री पदाधिकारी को मिला प्रशिक्षण
संक्षेप: खगड़िया। खगड़िया जिले में विधानसभा चुनाव आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह

खगड़िया। जिले में विधानसभा चुनाव आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार के निर्देश पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को रोज वर्ड एकेडमी एवं विभिन्न केंद्रों पर मतदान कर्मियों को दोनों पालियों में पीटू एवं पी थ्री के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व का बोध कराते बताया गया कि इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केंद्र की वेब कास्टिंग होगी। प्रशिक्षक के द्वारा यह भी बताया गया कि 17 सी भरकर ईवीएम के साथ जमा करना है एवं उपस्थित मतदान अभिकर्ता को हस्तगत कराते हुए रिसीविंग लेना है।
प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाताओं का रजिस्टर 17 A अमिट स्याही के प्रभारी होगें। यह निर्वाचक के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगें। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मतदाताओं के रजिस्टर में ए प्रथम कॉलम में, क्रम बी द्वितीय कॉलम में, निर्वाचक के निर्वाचक नामावली में अंकित क्रम संख्या सी तृतीय कॉलम में पहचान संबंधी ईपिक के अतिरिक्त दस्तावेज के अंतिम चार अंक दर्ज करेंगे। ईपिक प्रस्तुत करने पर ईपी दर्ज करेंगे। डी कॉलम संख्या चार मतदाताओं की पूर्ण हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेंगे। ई कॉलम पांच में मत देने से इंकार करने वाले, मत देने के लिए अनुज्ञात नहीं किए गए मतदाता, परीक्षण मत देनेवाले मतदाता के संबंध में टिप्पणी दर्ज करेंगे एवं मतदाता पर्ची जारी करेंगे। प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, पंकज कुमार पासवान, निरंजन कुमार, श्रवण कुमार साह, पवन कुमार , योगेश कुमार ट्रेनी आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




