Train Services Resume on Jogbani-Katihar Line After Heavy Rain अररिया : जोगबनी स्टेशन से कटिहार के लिए डेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Services Resume on Jogbani-Katihar Line After Heavy Rain

अररिया : जोगबनी स्टेशन से कटिहार के लिए डेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारी बारिश के बाद ट्रेन के ट्रैक पर पानी आ जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 6 Oct 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : जोगबनी  स्टेशन से कटिहार के लिए डेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारी बारिश के बाद ट्रेन के ट्रैक पर पानी आ जाने से जोगबनी-कटिहार रेलखंड ट्रेन का परिचालन पर रोक लगा दी थी , ट्रैक से पानी निकलने के बाद सोमवार अपराह्न से पैसेंजर ट्रेन का आवाजाही शुरू कर दी गई है । फिलहाल प्लेटफार्म एक से ट्रेन शुरू की गई है । स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने बताया कि कटिहार जोगबनी डेमो पैसेंजर अप संख्या 75759 पहुंची है जो डाउन 75760 बनकर कटिहार के लिए खुली है । करीब सात बजे दिल्ली जाने वाली सुपर फास्ट सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी पहुंच अपने निर्धारित समय पौने नौ बजे खुलने की सूचना है ।

फिलहाल प्लेटफार्म एक से ही ट्रेन की आवाजाही होगी । बता दे कि जोगबनी से कटिहार के लिए सुबह 5 बजे , 7 बजे , 10 बजे , 3 बजे , 4: 35 बजे और 6: 15 बजे डेमो पैसेंजर कटिहार के लिए खुलती है । ट्रैक पानी पानी आने के कारण उक्त ट्रेन का परिचालन बथनाहा से हो रहा था जिससे पैसेंजर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था । कई यात्रियों ने बताया कि बथनाहा जाकर ट्रेन पकड़ने से आर्थिक नुकसान और समय का बर्बादी हो रही था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।