Train Route Changes Due to Natural Disaster in Vaishno Devi वैष्णो देवी में आए प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनें रद्द , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Route Changes Due to Natural Disaster in Vaishno Devi

वैष्णो देवी में आए प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनें रद्द

भागलपुर में वैष्णो देवी में आई प्राकृतिक आपदा के कारण कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस और सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की यात्रा की लंबाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 2 Sep 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
वैष्णो देवी में आए प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनें रद्द

भागलपुर । वैष्णो देवी में आए प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनों के रूटों का डायवर्ट , शॉर्ट टर्मिनेट और यात्रा की लंबाई को घटाया गया है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर तमाम जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने सार्वजनिक कर दिया है। ताकि जाने वाले यात्री आगे की यात्रा के लिए वैक्लपिक व्यवस्था कर सके। इन ट्रेनों में किया गया है आंशिक रूप से फेरबदल - ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर - जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट पर समाप्त होगी।

- 15098 जम्मू तवी - भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23 और 30 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट से शुरू होगी - ट्रेन संख्या• 22317 सियालदह - जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 08, 15, 22 और 29 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा लुधियाना में समाप्त होगी - ट्रेन संख्या• 22318 जम्मू तवी - सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 03, 10, 17 और 24 को शुरू होने वाली यात्रा लुधियाना से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।