Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Train Accident Claims Life of Area Sales Manager in Bhagalpur
मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरने पर मौत

मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरने पर मौत

संक्षेप: खंजरपुर के रहनेवाले मानव अंबष्ठ पत्नी के साथ पटना जा रहे थे इंटरसिटी एक्सप्रेस

Mon, 15 Sep 2025 03:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे युवक की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है। मृतक मानव अंबष्ठा (44) बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर के रहने वाले हैं। वे पत्नी के साथ ट्रेन से पटना जाने वाले थे। पैर फिसलने से वे नीचे गिर पड़े। कमर सहित शरीर के अन्य पार्ट की हड्डी टूट गई और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घटना को लेकर मृतक के चाचा संदीप कुमार ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि मानव एक मोबाइल कंपनी में एरिया सेल्समैन मैनेजर के पोस्ट पर पूर्णिया में कार्यरत थे। मानव साप्ताहिक भागलपुर आते थे। परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। मौत की खबर सुनने के बाद पत्नी रश्मि का हाल बेहाल था। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। वह पति के शव के पास रोते हुए कह रही थी, मानव हमलोगों को छोड़कर क्यों नींद में सो गए