युवक की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में युवक प्रमोद यादव के मौत

गोराडीह में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में युवक प्रमोद यादव के मौत के बाद उसकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में वह इकलौता कमाने वाला था। जिसपर पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। मृतक प्रत्येक दिन भागलपुर जाकर मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद घर में बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पर पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक बहुत ही गरीब था जिसको लेकर वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू थे। उधर, दुर्घटना में अन्य तीन लोगों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि गुरुवार की रात गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध-नदियामा मुख्य सड़क के पावर ग्रिड के पास ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है। आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




