Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Incident 60-Year-Old Farmer Drowns While Washing Buffalo in Water-Filled Pit
सहरसा : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत

सहरसा : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत

संक्षेप: सोनवर्षा राज । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के मनौरी गांव के पूर्वी बहियार

Sat, 19 July 2025 04:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

सोनवर्षा राज । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के मनौरी गांव के पूर्वी बहियार स्थित जेसीबी मशीन के किए गए पानी भरे गढ्ढे में शुक्रवार की शाम भैंस धोने के क्रम में डूबने से एक 60 वर्षीय पशुपालक की मौत हो गई है। मृतक मनौरी गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश यादव है। जानकारी अनुसार गांव के अन्य पशुपालकों के साथ अपने मवेशियों को चराने मनौरी गांव से उत्तर पूरब बहियार की ओर गया था।इसी दौरान बहियार में एक जगह पानी भरे गढ्ढे में भैंस घुस गई। उसी दौरान पशुपालक सुरेश यादव भैंस को धोने लगा। धोने के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब शुक्रवार रात सभी भैंस वापस घर लौट आई। तब ग्रामीणों ने उसे ढुढना शुरू किया तो पशुपालक का शव पानी भरे गड्ढे में देखा गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सुचना पर पहुंची सोनवर्षा राज थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। शनिवार को शव के मनौरी पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मंजूला देवी बार बार बेहोश हो जाती थी। वहीं दूसरी ओर स्थानीय सीएचसी के पास एक अज्ञात विक्षिप्त का शव भी बरामद किया गया है जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद पहचान हेतू थाने में सुरक्षित रखा है। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद रानी देवी, हरिमोहन यादव, फुद्दू उर्फ राजकुमार, अनिल साह ने पहुंच कर पिडित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।