मधेपुरा: नदी में डूबने से बच्ची की मौत
गम्हरिया में दुलार पिपराही वार्ड 13 निवासी प्रदीप मुखिया की पुत्री मधु कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ काम कर रही थी जब उसने तीन बच्चों को बचाने की कोशिश की। तेज बहाव के कारण...

गम्हरिया। थाना क्षेत्र के दुलार पिपराही वार्ड 13 निवासी प्रदीप मुखिया की पुत्री का नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतका के पिता प्रदीप मुखिया ने बताया कि वह अपनी मां सखिया देवी बेंगाह नदी के किनारे काम करे थे। उसकी पुत्री तीन बच्चों के साथ घास लेकर नदी पार कर रही थी।नदी के तेज बहाव के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबते देख वे लोग दौड़कर बचाने के लिए गए। दो बच्ची को बचा लिए गया। मधु कुमारी नदी में डूब गई। मधु कुमारी को जबतक नदी से बाहर निकल गया तबतक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी।
इस मामले में थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मधु की मां किरण देवी दादा श्री प्रसाद मुखिया परिवार के लोग बहद सदमे में हैं। घटना के लेकर आसपास के लोगों में काफी मातम छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




