Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of Farmer Due to Thunderstorm in Kursakanta

अररिया : ठनका की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ किसान की खेत में मौत

कुर्साकांटा के हत्ता बखरी में 55 वर्षीय किसान गिरानन्द चौधरी की ठनका से मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर बारिश में खेत में आल बांधते समय वह ठनका के चपेट में आ गए। रात को उनका शव खेत से मिला। मृतक की पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 9 Aug 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : ठनका की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ किसान की खेत में मौत

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड संख्या दस में ठनका के चपेट में आने से खेत में आल बांध रहे 55 वर्षीय अधेड़ किसान की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई है। जबकि खोजबीन के क्रम में देर रात करीब एक बजे खेत से शव बरामद हुआ। शव मिलते ही मृतक के घरों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसरा है। मृतक गिरानन्द चौधरी हरिरा निवासी स्व छत्तर चौधरी का बेटा था। गिरानंद मूल रूप से हरिरा गांव का ही रहने वाला था। वह अपने ससुराल हत्ता बखरी में ही रह रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही दारोगा रामाशंकर गुप्ता शनिवार की सुबह शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया। घटना के संबंध में मृतक गिरानन्द चौधरी की पत्नी व पंच सदस्य अनिता देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान उनके पति कुदाल लेकर खेत में आल बांधने गये था। देर शाम तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गयी। ग्रामीणों की मदद से ढूंढने पर देर रात्रि करीब एक बजे खेत में उनका शव मिला। चेहरा झुलसा हुआ था। बगल में कुदाल पड़ा हुआ था। इसके बाद उनका शव घर लाया गया। जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार रात में ही देर रात ही घर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद से ही पत्नी अनिता देवी सहित बेटा-बेटियों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक को दो बेटे व दो बेटियां है। सरपंच पति कमरुजमा, मुखिया फिराज आलम, पंचायत समिति सदस्य शिव नारायण यादव सहित ग्रामीणों ठनका की चपेट में आने से हुई मौत में जिला प्रशासन व आपदा विभाग से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग की है। इधर कुर्साकांटा सीओ आलोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि ठनका से मौत का मामला सामने आया तो सरकारी प्रावधान के तहत सहायता दी जाएगी।