Tragic Death of 7-Year-Old Boy in Patkoik Village Sparks Outrage and Investigation किशनगंज: पाटकोइ गांव में सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of 7-Year-Old Boy in Patkoik Village Sparks Outrage and Investigation

किशनगंज: पाटकोइ गांव में सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत

बिशनपुर के पाटकोइ गाँव में एक सात वर्षीय बालक अबुजर गफ्फरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बच्चे के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: पाटकोइ गांव में सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पाटकोइ कला पंचायत अंतर्गत पाटकोइ गाँव मे बुधवार की रात्रि एक सात वर्षीय बालक की संदिग्ध अवस्था मे मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पाटकोइ कला पंचायत के वार्ड नं 08 पाटकोइ गाँव के मुजफ्फर हुसैन के 07 वर्षीय पुत्र अबुजर गफ्फरी की हत्या को अंजाम दिया गया है । स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि बच्चे के घर के आंगन मे निकाह ( शादी) था, बच्चे की माँ ने बताया कि उनका पुत्र शाम में 06 बजे ही सो गया था, उसने अपनी माँ से कहा कि जब बारात आएगा तो मुझे जगा देना और माँ और घर के लोग काम मे व्यस्त हो गए, रात्रि में जब उसके पिता जो विदेश में रहते है उनका फोन आया और उन्होंने ने अपने पुत्र से बात कराने को लेकर अपनी पत्नी को कहा, जब बच्चे की माँ घर मे गई तो देखा कि उसका पुत्र बिछावन पर नही है, बच्चे की काफी खोजबीन की गई,लेकिन बच्चा नही मिला,जब जाकर कुछ देर बाद बच्चे का शव घर के बगल में चापाकल के पास मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद ही घर मे कोहराम मच गया। स्थानीय लोगो के अनुसार बच्चे के गले आदि में चोट के निशान दिखे, लोगो ने बच्चे के गला दबा कर हत्या की आशंका व्यक्त की। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सागर कुमार,एसडीपीओ गौतम कुमार,कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल के साथ गुरुवार की सुबह मृत बच्चे के घर पहुँचे। एसपी सागर कुमार ने मृतक बच्चे के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और जल्द से जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। वही पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजवाया । मृत अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था और बच्चे का पिता विदेश में काम करता है । वही घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुटी। स्थानीय जिला परिषद सदस्य ई नासिक नदिर,मुखिया मो आजाद, सरपंच मुख्तार आलम,पंसस अबु नसर, आप नेता सह वार्ड सदस्य मो शकील व कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँच मृत बच्चे के परिजनों से मिल कर ढाढस बढ़ाया और पुलिस प्रशासन से जल्द सर जल्द इस हत्याकांड के उदभेदन कराने की मांग की । वही इस संबंध में कोचाधामन थाना में मृत बच्चे की माँ के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 302/ 24 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्यवाही व जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।