अस्पताल में सुई लगाने के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सन्हौला के भगवानपुर मोड़ के पास एक निजी अस्पताल का मामला घटना के बाद मौके

सन्हौला थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ पर शनिवार की दोपहर एक निजी अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया। जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया, इसके बाद मामला शांत हुआ। सभी अस्पताल कर्मी मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार, भगवानपुर के एक अस्पताल में एक मरीज को सुई लगायी गई, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में एक घंटे तक हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि धनकुंड थाना क्षेत्र के काठबनगांव निवासी इसराफील (22) पिता मो. जमील को पैर में जख्म (घाव) था। उसी का इलाज कराने के लिए परिजनों के साथ भगवानपुर मोड़ पर स्थित निजी अस्पताल में गया।
परिजनों ने बताया कि वहां काम कर रहे एक कर्मी ने पीड़ित को सुई लगाई और कुछ ही देर में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, इसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में मृतक के परिजन पहुंच गए और क्लिनिक पर ही डॉक्टर की लापरवाही से मौत की बात कहकर हंगामा करने लगे। पिछले एक घंटे तक क्लिनिक परिसर में हंगामा होता रहा। सूचना पर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और आक्रोशित परिजनों ओर लोगों को आर्थिक सहायता देने की बात कहकर शांत कराया। सन्हौला स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आना चाहिए। यहां सारी सुविधा उपलब्ध है। वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी किसी के द्वारा नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।